Hindibraj
Hindibraj.blogspot.com में आपका स्वागत करता हूं अब हम बात करेंगे एक ऐसे ब्लाॅग साइट (प्रेरणादायक साइट) के बारे में जो हिंदी ब्लॉगर को विश्व में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, आज हम बात करेंगे ज्ञानी पण्डित ब्लाॅग के बारे में।
आज हम जानेंगे ज्ञानी पण्डित ब्लाॅग की शुरुआत कैसे हुई और इस ब्लॉग के मालिक यानि जनक कौन हैं? पर उससे पहले मैं ज्ञानी पण्डित ब्लाॅग को मन से भी धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने इतना खूबसूरत सा ब्लाॅग बनाया है जो हमें हर जानकारी हिंदी में उपलब्ध करता है।
ज्ञानी पण्डित के बारे में बात करने से पहले मैं अपने बारे में आप सबको परिचित करवा दूं मेरा नाम Neeraj Singh है 39 year old और ग्वालियर यूनिवर्सिटी से M.A.(Final) कर चुका हूं।
दोस्तों मैंने हाल में ही अपना ब्लॉग स्टार्ट किया है पहले मुझे लगता था अंतरजाल (इंटरनेट) केवल अंग्रेजी भाषा को ही समझता है और हर बात अंग्रेजी में ही लोगों तक पहुंचाता है ।
फिर एक दिन मुझे गूगल पर खोज करने पर ज्ञानी पण्डित ब्लाॅग मिला, मैंने जब ओपन किया तो सब कुछ हिंदी में ही लिखा था मैंने सोचा कि ये कैसे हो सकता है फिर मैंने बहुत लोगों से पता किया तो पता चला कि ब्लाॅग हर भाषा में लिख सकते हैं।
तब मैंने सोचा कि क्यों न मैं भी एक ब्लाॅग बनाऊं मुझे शुरू से ही लोगों की मदद करना पसंद है, और ब्लॉग से अच्छा कुछ नहीं लगा और इस पोस्ट से ही ब्लाॅग की शुरुआत की है।
अभी उम्मीद करता हूं कि आप सब का साथ रहा तो जल्द ही मेरे ब्लॉग पर भी ट्रैफिक आने लगेगा पर इतना सब कुछ करने के लिए आप सबका साथ चाहिए।
अब हम ज्ञानी पण्डित ब्लाॅग के बारे में बात करेंगे-
वैसे ज्ञानी पण्डित ब्लॉग के बारे में ज्यादा जानकारी तो उपलब्ध नहीं है इस ब्लॉग पर बहुत से लेखक हैं जो इस ब्लॉग के लिए लेख लिखते हैं। इस ब्लॉग पर प्रतिदिन 1 से 4 पोस्ट पब्लिश किये जाते हैं।
इस ब्लॉग के सह संस्थापक मयूर के. सर हैं इन्होंने 17/09/2014 को इस ब्लॉग को बनाया था आपको विश्वास नहीं होगा कि कम समय में ये भारत का नम्बर-1 हिन्दी ब्लॉग बना और अब रोजाना इस ब्लॉग पर 46000 + लोग विजिट करते हैं।
इस ब्लॉग पर आपको प्रेरणादायक, शिक्षाप्रद, एतिहासिक, कहानी, आजीविका श्रेणी के पोस्ट मिल जायेंगे। इस ब्लॉग पर बहुत से लेखक हैं जो रोजाना अच्छे-अच्छे पोस्ट ज्ञानी पण्डित ब्लाॅग पर पब्लिश करते हैं।
अगर आपने अभी तक ज्ञानी पण्डित ब्लाॅग पर विजिट नहीं किया है तो एक बार विजिट करें,
विजिट करने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
लिंक- ज्ञानी पंडित Blog पर जाएं।
समापन--
दोस्तों ये था आज का पोस्ट जिसमें मैंने ज्ञानी पण्डित ब्लाॅग के बारे में बताया है, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो पोस्ट को जरूर शेयर करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें