Happy Diwali🪔 दिवाली 2022
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना दु:ख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना यह दिवाली बस ख़ुशियों से मनाना। रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये। आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलायें.. मुस्कुराते हॅंसते दीप तुम जलाना, ज़ीवन में नई खुशियों को लाना, दु:ख दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना। सुख के दीप जलें, घर आंगन में ख़ुशहाली हो बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले ऐसी मंगल आपकी दिवाली हो। दिवाली के पटाखों की तरह, दर्द के छाले फोड़ दो हो बुराई जितनी भी मन में आज तुम सब छोड़ दो। दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले दिवाली की मिठाइयों से ज्यादा रिश्तों में मिठास बने इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतनी ख़ुश हों कि.. हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने।